हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के किसानों का रुझान रेशम उत्पादन की ओर बढ़ रहा है. जिसका परिणाम है कि कुमाऊं मंडल में रेशम उत्पादन भी साल दर साल बढ़ता जा रहा है. रेशम कीट पालन से 2800 से अधिक किसान जुड़े हुए हैं, जिन्होंने शहतूती रेशम कीट पालन के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 89,652.40 किलोग्राम रेशम के कोया का उत्पादन किया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 87,191.80 किलोग्राम शहतूती रेशम कोया उत्पादन हुआ था.कुमाऊं मंडल के रेशम विभाग के उपनिदेशक हेमचंद्र ने बताया कि रेशम कीट पालन करने के लिए विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि किसान अपनी पारंपरिक खेती के साथ-साथ रेशम कीट पालन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत की अनुपयोगी मेड़ों पर 300 शहतूत के पौधे लगाकर 25,000 रुपये तक वार्षिक आमदनी कर रहे हैं. रेशम कीट की बिक्री के लिए उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन कोया बाजार में उपलब्ध कराता है. जिसमें बाहर के व्यापारी कोया खरीदने आते हैं.