श्रीनगर । श्रीनगर नगर निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत पंच पीपल से स्वीत गांव तक अलकनंदा नदी के किनारे एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) तथा फायरिंग रेंज पौड़ी मार्ग से मेडिकल कालेज श्रीकोट तक ठंडी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग चारधाम यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही नगरवासियों के लिए भी सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगा।कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आठ फरवरी (गुरुवार) को सचिवालय में डीएमएमसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में पंच पीपल से स्वीत गांव तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड व फायरिंग रेंज से श्रीनगर मेडिकल कालेज तक प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण संबंधी प्रगति की जानकारी ली।