गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलवार को लिब्बरहेड़ी गांव का दौरा कर कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरी ओर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए गांव के हालात में नजर रखी। बता दें कि लिब्बरहेड़ी गांव में संदिग्ध बुखार से पिछले 15 दिनों में कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सख्त पाबंदियां लागू की थीं। साथ ही ग्रामीणों की कोरोना जांच और दवा वितरण का काम शुरू कराया था।