ऋषिकेश में आज से शुरू हुए कांग्रेस के मंथन शिविर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का पिछले साढ़े चार साल से मंथन चल रहा है। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मदन कौशिक ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रसित था। उस समय कांग्रेस के लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। उन्होंनें कहा कि अब चुनाव नजदीक है तो कांग्रेस अपनी जोर-आजमाइश में लगी हुई है। अब एक बार फिर कांग्रेस विफल प्रयास करने जा रही है।