DevBhoomi Insider Desk • Mon, 17 Jan 2022 7:30 am IST
आचार संहिता उल्लंघन के 19 मामलों में अवैध शराब के 12 केस किए दर्ज
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय है। रोजाना बड़ी संख्या में अवैध शराब, शस्त्र आदि के मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। 14 जनवरी सुबह छह बजे से 15 जनवरी सुबह छह बजे तक आचार संहित उल्लंघन के 19 मामले दर्ज कराए गए। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार अंतर्गत कोतवाली हरिद्वार नगर में एक मामला अवैध शस्त्र और चार मामले अवैध शराब का दर्ज किया गया।