प्रदेश सरकार हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में जल्द ही कुंभ मेला अधिष्ठान सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है ।बता दें, कि बुधवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंचनिर्मोही अणि अखाड़े पहुंचकर कुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अखाड़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने व अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं । साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेरह भाई त्यागी अखाड़े के समीप अतिक्रमण हटाने और बिजली के अवैध कनेक्शन पर मुकदमा दर्ज करने को कहा । वहीं बाबा हठयोगी ने प्रशासन से बिजली, पानी, शौचालय और हाईमास्ट लाइट लगवाने की भी मांग की जिस पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने तुरंत व्यवस्था किए जाने का भरोसा दिया हैं ।