कपकोट। भराड़ी टैक्सी स्टैंड निर्माण के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में आए दिन जाम लग रहा है। इससे दुकानदार से लेकर पर्यटक परेशान हैं। व्यापार मंडल ने कार्यदायी संस्था ने शाम के समय कार्य करने तथा अधिक मजदूर लगाकर जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है। दिन के समय जाम लगने के कारण लोग भी बाजार में नहीं आ रहे हैं। इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।