सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भड़क गए। मंत्री भगत जब अपने क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों व अभियंताओं के साथ सड़कों की जांच की, जिससे घटिया निर्माण की पोल खुल गई। डामरीकरण की खराब गुणवत्ता को लेकर गुस्साए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इस पर उन्होंने तत्काल ठेकेदारों का भुगतान रोकने के साथ ही विडोमिन (डामर) की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के निर्देश पर एसडीएम ने भी ठेकेदारों का भुगतान रोकने का आदेश जारी कर दिया है।