Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 12:59 pm IST


भगत ने सड़को के घटिया निर्माण पर अधिकारियों को लगाई फटकारा


सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भड़क गए। मंत्री भगत जब अपने क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों व अभियंताओं के साथ सड़कों की जांच की, जिससे घटिया निर्माण की पोल खुल गई। डामरीकरण की खराब गुणवत्ता को लेकर गुस्साए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इस पर उन्होंने तत्काल ठेकेदारों का भुगतान रोकने के साथ ही विडोमिन (डामर) की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के निर्देश पर एसडीएम ने भी ठेकेदारों का भुगतान रोकने का आदेश जारी कर दिया है।