Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 6:48 pm IST


सेना ने उपनल कार्यालय को खाली करने को भेजा नोटिस


देहरादून। सेना ने कैंट क्षेत्र स्थित उपनल कार्यालय को 15 दिन के भीतर खाली करने को नोटिस भेजा है। इधर,  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल विपिन रावत से फ़ोन पर बातचीत कर बताया कि सब एरिया उत्तराखण्ड द्वारा उपनल को 15 दिवस के भीतर कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया गया है।  जबकि उपनल का मुख्य कार्य पूर्व सैनिकों को राजकीय सेवाओं के लिए अवसर दिया जाना है। मंत्री ने बताया कि उपनल कार्यालय छावनी क्षेत्र में है और राज्य सरकार के अनुरोध पर जीओसी सब एरिया द्वारा इस कार्यालय हेतु लीज प्रदान की गयी थी. किन्तु लीज खत्म होने के तुरन्त बाद सैन्य अधिकारियों द्वारा उपनल कार्यालय को खाली करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि सरकार उपनल कार्यालय सैन्यधाम के निकट बनाने जा रहे हैं और अगले दो वर्ष में यह तैयार हो जाऐगा। उन्होनें सीडीएस से कार्यालय की लीज को बढ़ाये जाने का अनुरोध किया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मंत्री से उनकी कुशलक्षेम जानी और उपनल कार्यालय की लीज का बढ़ाने जाने का आश्वासन दिया।