DevBhoomi Insider Desk • Fri, 3 Mar 2023 10:00 pm IST
नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी भीम आर्मी
नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में आज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के युवकों नासिर और जुनैद हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की.रुड़की में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका पहाड़ी से 16 फरवरी को अपहरण कर कथित गौ रक्षकों ने नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई की. इसके बाद उन्हीं की गाड़ी में उन्हें जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के कई दिन बीतने के बाद भी न तो आरोपी गिरफ्तार हुए और ना ही पीड़ित परिवार को आज तक कोई मुआवजा या राहत प्रदान की गई है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया घटना में सफेदपोश नेता और अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.