Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 6:01 pm IST


कॉलेज प्रबंधक, हेड ऑफ डिपार्टमेंट पर मुकदमा


रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित बीएड कॉलेज के प्रबंधक और हेड आफ द डिपार्टमेंट पर बीएड छात्रा से चालीस हजार रुपये की फीस लेकर परीक्षा न कराने का आरोप लगा है। बहादराबाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने उनकी पुत्रवधु का एक वर्ष बर्बाद कर दिया। उधर कॉलेज प्रबंधक ने आरोप निराधार बताए हैं। पुलिस को दी शिकायत में राजेश सैनी पुत्र पाल सिंह सैनी निवासी कोटामुरादनगर (माच्छरहेडी) थाना कलियर ने बताया कि उनकी पुत्रवधु पूजा सैनी ने बीएड करने के लिए रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित अरोमा गर्ल्स कॉलेज में संपर्क किया था। आरोप है कि कॉलेज के प्रबन्धक और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट बीएड ने कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल से संबद्ध बताया था। आरोप है कि पुत्रवधु की टीसी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी कालेज ने अपने पास रखे हुए हैं। आरोप है कि कॉलेज की सभी छात्राओं को परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए गए। लेकिन उनकी पुत्रवधु को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया। आरोप है कि जब प्रवेश पत्र के बारे में प्रबंधक और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने संबंधित विवि श्री देवसुमन विश्वविद्यालय द्वारा रोका जाना बताया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने श्री देव सुमन विवि में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनकी पुत्रवधू का विवि में पंजीकरण ही नहीं कराया गया है।