DevBhoomi Insider Desk • Sun, 6 Aug 2023 1:44 pm IST
मालन नदी में वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार, 35 गांवों के लोगों को मिली राहत
कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में भारी बारिश से मालन नदी पर बना पुल 13 जुलाई को नदी की तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालन पुल के बहने से 33 गांवों का कोटद्वार शहर से संपर्क टूट गया था. जिसके बाद मालन नदी पर बने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ह्यूमन पाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि मार्ग में पैच वर्क का कार्य गतिमान हैं. वैकल्पिक मार्ग का कार्य निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा किया जा रहा है.मालन नदी पर बने ह्यूमन पाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग तैयार होने से कोटद्वार भाबर के 35 गांवों को सुविधा मिल गई है. वहीं मालन नदी में बने पुल पर 30 टन से अधिक भार वाले वाहनों को यातायात के लिए वर्जित किया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग निर्माण दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि भारी बारिश से ह्यूमन कॉजवे पर यातायात बाधित हो सकता है. बाढ़ जैसे हालात होने पर कॉजवे प्रभावित होने पर आरबीएम की मदद से मार्ग सुचारू किया जा सकता है. वहीं मालन नदी पर पुल नवीन तकनीक से निर्मित किया जाएगा.