Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 11:06 am IST


पीछे पढ़े कुत्ते तो गुलदार ने गेट फांदकर बचाई जान


 उत्तराखंड में जंगली जानवरों के आतंक से न सिर्फ लोग बल्कि गली के कुत्ते भी काफी डरे हुए रहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. नैनीताल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गली के कुछ कुत्ते एक गुलदार को दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.दरअसल, जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वो नैनीताल के अरोमा होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ है. ये घटना 31 जनवरी की रात करीब 11.15 बजे की आसपास की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब कुछ कुत्तों ने गुलदार का पीछा किया तो वो भागकर एक घर के गेट पर चढ़ गया और दीवार फांदकर भाग गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर लोग खूब चुटकी भी ले रहे हैं. हालांकि, इलाके में गुलदार की दस्तक से लोग काफी डरे हुए भी हैं.