टिहरी-सरस्वती विद्या मंदिर मढ़ी चौरास में हरेला पखवाड़े के तहत पर्यावरण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र दिव्यांशु गैरोला प्रथम, सोमन व आईशा बर्त्वाल ने द्वितीय तथा सूर्य प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित होते रहेगे। जिसमें भाषण, वृक्षारोपण, गीत, निबंध, काव्य पाठ आदि विषयों पर प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर प्रियधर गैरोला ने कार्यक्रम का संचालन किया।