Read in App


• Thu, 7 Mar 2024 1:05 pm IST


गंगाजल लेकर घुटनों के बल 100 किलोमीटर की यात्रा कर रहा शिवभक्त


भगवान शिव के भक्त कांवड़ के रूप में श्रद्धा के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. इस दौरान कांवड़िए बड़ी संख्या में हरिद्वार आते हैं. इस कांवड़ यात्रा में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों से भारी तादाद में कांवड़िए हरिद्वार में आते हैं और गंगाजल लेकर वापस अपने गांव लौट जाते हैं. इसी क्रम में एक शिवभक्त ऐसा भी देखने को मिला जो करीब 100 किलोमीटर की यात्रा घुटनों के बल करते हुए अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहा है.

 दरअसल शारदीय शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ की भक्ति के अनेकों रूप देखने को मिलते हैं. कोई पैदल यात्रा करके तो कोई कंधों पर माता पिता को बिठाकर कांवड़ यात्रा पूरी करता है. वहीं दूसरी ओर अटूट, अपार श्रद्धा और विश्वास के साथ शिवभक्त शारदीय शिवरात्रि पर महादेव को गंगाजल अर्पित करने के लिए हरिद्वार हर की पैड़ी से अपने शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं. इस दौरान मंगलौर स्थित गंगनहर की पटरी पर एक अनोखा शिव भक्त देखने को मिला है. दरअसल यह कांवड़िया घुटनों के बल चलकर कंधों पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शिवालय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खोखनी गांव के लिए रवाना हुआ है. यह शिवभक्त लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करके अपने गंतव्य पर पहुंचेगा.