उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले महाकुंभ में हाल ही में SOP जारी की गई थी । वहीं अब SOP पर कुंभ व्यापारियों ने धरना प्रर्दशन करना शुरु कर दिया है । व्यापारियों का यह कहना है कि जब कुंभ में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रतिबंध लगाया जा रहा है और जांच की बात की जा रही है तो फिर कुंभ का आयोजन भी क्यों किया जा रहा है। साथ ही रोश प्रकट करते हुए व्यापारियों ने यह भी कहा कि एक तरफ सरकार कुंभ के आयोजन संतों को दान दे रही है और दूसरी तरफ हरिद्वार का व्यापारी आर्थिक मंदी झेल रहा है।
इसी के चलते व्यापारियों ने अपनी बात रखते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एसओपी के चलते श्रद्धालु हरिद्वार का कम रुख करेंगे जिससे उनके व्यापार पर खासा आसर देखने को मिलेगा ।