मसूरी-देहरादून मार्ग पर अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा। इस दौरान यहां लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
यहां गलोगी के पास पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया, जिसके चलते गलोगी से कोल्हुखेत के नीचे तक लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने में जुटी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबा कुछ हटाया जा सका।