Read in App


• Wed, 5 Jun 2024 4:32 pm IST


हल्द्वानी के अक्षत पंगरिया ने रोशन किया उत्तराखंड का नाम, NEET UG 2024 में किया ऑल इंडिया टॉप


हल्द्वानी: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी परिणाम 2024 (NEET UG 2024 Result) घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष परीक्षा में 14 लड़कियों और 53 लड़कों यानी कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक वन हासिल की है. टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने 99.9971 प्रतिशत अंक हासिल किया है. हल्द्वानी के करायल चतुरसिंह निवासी अक्षत पंगरिया ने भी नीट यूजी परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अक्षत ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा 99.99 प्रतिशत से पास कर यह उपलब्धि पाई है.अक्षत ने आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. 11वीं की पढ़ाई के साथ ही अक्षत ने नीट की तैयारी के लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. अक्षत को डॉक्टर बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली. अक्षत के पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक हैं और मां सोनू पंगरिया कुशल गृहिणी हैं. अक्षत की बड़ी बहन पीएचडी की तैयारी कर रही हैं. अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया है.