शेयर मार्केट, गैस एजेंसी, इंश्योरेंस से लेकर प्रापर्टी में निवेश के नाम पर में करोड़ों की ठगी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जनपद में शेयर मार्केट और अन्य सम्पतियों में निवेश के नाम पर कई लोगों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी हुई थी। इस मामले में छह आरोपियों में से एक चंडाक निवासी प्रकाश जोशी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गौड सिटी नोएडा में रह रहा था। प्रकाश जोशी पर शेयर मार्केट के साथ ही गैस एजेंसी, इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी के तहत भादंवि की धारा 420, 406, 506, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज था। बीते 18 नवंबर को जौलजीबी में गोपाल सिंह ने भी आरोपी जोशी के खिलाफ प्लॉटिंग के नाम लाखों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस को आरोपी की लोकेशन नोएडा मिली। पुलिस ने नोएडा पहुंचकर बीते रोज आरोपी को गिरफ्तार किया है।