उत्तराखंड में अगले कुछ दिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी. साथ ही रात को पारा सामान्य से नीचे आने से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि राज्य के अन्य जिलों में तापमान शुष्क बना रहेगा. वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताते हुए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है