Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:29 pm IST


देवभूमि में उच्च हिमालयी क्षेत्र बर्फ से सराबोर


उत्तराखंड में जून के महीने में चमोली जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। भारत-चीन सीमा से लगे माणा पास क्षेत्र में पिछले दिनों जमकर बर्फबारी हुई है। यहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पूरा क्षेत्र ताजी बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा है। जून महीने में बर्फबारी होने की बात अचंभित करती है, लेकिन यह सच है कि चमोली जिले के करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर एक दो दिन पहले जमकर बर्फबारी हुई है। इन दिनों इस क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूर काम कर रहे हैं और यहां सड़क बनाने का काम चल रहा है।