टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां हाल ही में मां बनी है। इसके बाद अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें आप देख सकते है कि नुसरत के चहरे पर मदरहुड का ग्लो झलक रहा है। उन्होंने ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट पहने कर फोटोशूट कराया. नुसरत का यह फोटोशूट घर के गार्डन में हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि नुसरत की ये तस्वीरें बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता ने क्लिक की हैं।