DevBhoomi Insider Desk • Wed, 29 Dec 2021 8:00 am IST
जानिए आखिर क्यों उत्तराखंड सरकार को लेना पड़ा रहा है 500 करोड़ रुपये का कर्ज
प्रदेश सरकार की लोक लुभावन घोषणाओं को अमल में लाने और कार्मिकों के वेतन-भत्ते देने को बाजार से कर्ज लेने की तैयारी है। सरकार 500 करोड़ रुपये ऋण लेगी। प्रदेश सरकार 2.64 लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट, उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को लैपटाप देने का निर्णय ले चुकी है। इसके साथ ही कक्षा एक से आठवीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्कूल बैग और जूते दिए जाएंगे। नौवीं से 12वीं तक सामान्य और पिछड़े वर्गों के छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार अपने कार्मिकों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर चुकी है।