Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Jan 2023 3:56 pm IST


CM धामी ने किया उत्तरायणी कौथिग मेले शुभारंभ, 100 करोड़ की योजनाओं का लिया लोकार्पण-शिलान्यास


चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह टनकपुर रोडवेज कार्यशाला पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने रोडवेज कार्यशाला का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने टनकपुर में आईएसबीटी की तर्ज पर 57 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले रोडवेज बस अड्डे के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने हरेला क्लब द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले का भी उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत के टनकपुर पहुंचे. जहां सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप का निरीक्षण किया. साथ ही टनकपुर में आधुनिक आईएसबीटी की तर्ज पर 57 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले बस अड्डे को लेकर बनाए जा रहे हैं, आगामी विकास के प्लान को भी उन्होंने समझा. जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित हरेला क्लब उत्तरायणी कौथिग मेले में पहुंचे. जहां आयोजकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 100 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.