नैनीताल-ईपीएफओ कोरोनाकाल में पंजीकृत कर्मियों और पेंशनधारकों की सोशल मीडिया के जरिए भी मदद कर रहा है। सहायक आयुक्त उदित साह ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर 9411530300 पर कोई भी व्यक्ति पेंशन व अन्य विभागीय कामकाज से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी ले सकता है। बताया कि अगर किसी पीएफ अंशधारक की मृत्यु हो जाती है तो ईपीएफओ की ओर से पीएफ राशि, पेंशन और मृत्यु बीमा आश्रित को दिया जाता है।