देहरादूनः चमोली जिले के गोपेश्वर पीपलकोटी स्थित अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से हुई 16 लोगों की आकस्मिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. जबकि 11 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुखद हादसे पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार से न्यायिक जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.चमोली में बुधवार सुबह हुई घटना के विरोध में गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि चमोली जिले में घटी घटना से उत्तराखंड वासी बहुत दुखी हैं, लेकिन यह कहीं ना कहीं घोर लापरवाही का नतीजा है जिस कारण 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.वहीं चमोली करंट हादसे में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश हल्द्वानी में भी देखने को मिला. हल्द्वानी के बुध पार्क में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतकों के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.