Read in App


• Sat, 15 May 2021 11:43 am IST


कोरोना संक्रमित मरीजों को अब रानीखेत में ही मिलेगा त्वरित उपचार


अल्मोड़ा-लगातार बढ़ती कोरोना महामारी के बीच रानीखेत के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमित मरीजों को अब नगर में ही त्वरित व बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। स्थानीय प्रशासन एवं सेना के समन्वय से रानीखेत में सिविल-मिलट्री कोविड सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। 40 बेड के इस सुविधा केंद्र में सेना के कुशल चिकित्सक कोरोना मरीजों का उपचार करेंगे। केंद्र में आधारभूत चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए विधायक करन माहरा ने विधायक निधि से धन दिया है।