नगरपालिका के भवन और नजूल भूमि में निर्माण कार्य करने वालों पर पालिका ने कार्रवाई तेज कर दी है। पालिका ने अवैध निर्माण कार्य करने पर दो लोगों को नोटिस जारी किया है। इससे पूर्व भी एक मॉल में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकते हुए पालिका ने नोटिस जारी किया था।गुरुवार को नगरपालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने पूर्व सभासद सुबोध बिष्ट की शिकायत पर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जंजाली मार्केट सिल्थाम से गांधी चौक बाजार में एक व्यक्ति नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड किए बिना ही अवैध निर्माण कार्य करवा रहा था। इसके अलावा पालिका के भवन में भी एक व्यापारी निर्माण कार्य करवाते हुए पकड़ा है। ईओ गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में संबंधित भवन को नगरपालिका ने किराए में दिया था। संरचना में कोई परिवर्तन न करने के अनुबंध पर उक्त व्यक्ति को भवन किराए में दिया गया, लेकिन वर्तमान में व्यापारी भवन में निर्माण कार्य कर रहा था।