चमोली-ओडर गांव के लोग पिंडर नदी के ऊपर बनाई गई लकड़ी की पुलिया से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। गांव के पान सिंह, राजेंद्र, यशवंत ने कहा कि 2013 में झूला पुल बह गया था। लगातार पुल बनाने की गुहार लगाई जा रही है लेकिन पुल नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से लकड़ी की पुलिया बनाई है। उन्होंने पुल बनाने की मांग उठाई।