बागेश्वर: नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के चौथे दिन जिले में चार नामांकन हुए हैं। कपकोट में भाजपा, आप तथा बागेश्वर में उक्रांद प्रत्याशी ने नामांकन कराया मौसम से राहत मिलने के बाद लोगों में भी चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। आरओ कार्यालय कपकोट से मिली जानकारी के अनुसार यहां आम आदमी पार्टी के भूपेश उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह और भाजपा के सुरेश गड़िया ने नामांकन कराया है। इसी तरह बागेश्वर में उक्रांद के गोपाल चंद्र वनवासी ने नामांकन कराया है। आप के बसंत कुमार 27 जनवरी को नामांकन कराएंगे।