ग्लोबल आइकन बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे फैंस के लिए अक्सर कुछ-कुछ शेयर करती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक नई डिस्प्ले पिक्चर एड की है जिसमें वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ नजर आ रही हैं।
फोटो में प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी को गोद में लिए फर्श बैठी हैं। ये फोटो ऊपर से क्लिक की गई हैं। इसमें नन्ही परी मालती के चेहरे की हल्की झलक देखने को मिल रही है।
इंस्टाग्राम पर एडिट प्रोफ़ाइल पिक्चर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका स्लीवलेस ब्राउन टॉप और ग्रे पैंट पहने हैं। वहीं बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास ने मल्टीकलर ड्रेस पहने है।
प्रियंका अपनी लाड़ली को गोद में लिए हुए कैमरे की तरफ देख रही हैं और उनकी बेटी भी उनकी तरफ देख रही है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सिद्धार्थ भांजी मालती मैरी को गोद में लिए हुए एक स्विमिंग पूल के पास खड़े हैं।