Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 3:26 pm IST

ब्रेकिंग

अग्निपथ भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने जारी किया नोटिफिकेशन, जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू


देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन जारी है। युवाओं द्वारा सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।  इस बीच वायुसेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए आज यानी सोमवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 

बता दें कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर नोटिफिकशन के अनुसार, इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। जबकि नोटिफिकेशन में योग्यसता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तोंस से लेकर सर्विस रूल्सह तक का पूरा ब्यो रा दिया गया है।  ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रे शन के लिए युवाओं को joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। 

गौरतलब है कि सेना ने साफ कर दिया है कि अग्निवीर सेना में अलग-अलग रैंक होगी। इसमें 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।

आपको बताते चलें कि अग्निवीर में शामिल युवाओं को साल में तीस दिन की छुट्‌टी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी दी जाएगी।