Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 1:13 pm IST


पटाखे की दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद


खबर ऋषिकेश से आ रही है जहां शहर के बीचों बीच बाजार में फुटकर पटाखे की दुकानें लगाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच ठन  गई है. प्रशासन जहां सुरक्षा का हवाला देकर पटाखे की दुकानें खुले मैदान में लगाने की इजाजत दे रहा है. वहीं व्यापारी प्रशासन के इस निर्णय को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. व्यापारियों का तर्क है कि ऐसा होने से फुटकर पटाखों का रोजगार प्रभावित होगा. व्यापारियों ने बाजार में पटाखे की दुकानें लगाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में जमकर विरोध किया.