ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व लगातार हो रही बारिश के चलते शहर क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है, लेकिन स्थानीय निकाय की ओर से बेसहारा लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पालिका क्षेत्र में न तो रैन बसेरे की व्यवस्था है और न ही अभी अलाव व्यवस्था शुरू की गई है। पालिका प्रशासन का कहना है कि स्थायी रैनबसेरे के निर्माण के लिए स्थान चयनित नहीं हो पाया है। वैकल्पिक तौर पर पालिका परिसर में एक कमरे को रैन बसेरा बनाया है।