मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद पहली बार नैनीताल आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथों में काले झंडे लिए हुए सड़क पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने सरकार और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच काफी झड़प भी हुई। पुलिस ने करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी नैनीताल के दो दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेगें।