Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 1:30 pm IST


चमोली पहुंचा शहीद सूरज बिष्ट का पार्थिव शरीर, सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई


चमोली : पंजाब के भटिंडा में ट्रेनिंग के दौरान शहीद हुए सैनिक सूरज बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव कंसोला (नारायणबगड़) लाया गया। यहां लोगों ने भारत माता की जय... और शहीद सूरज अमर रहे... के नारों के साथ उनके पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की। गांव में शहीद के अंतिम दर्शन करने के बाद पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान के साथ शहीद सूरज को अंतिम विदाई दी गई।बीते शुक्रवार नौ दिसंबर को कंसोला गांव के 20 गढ़वाल राइफल में तैनात सूरज बिष्ट की पंजाब के भटिंडा में कमांडो ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक मौत हो गई थी। सोमवार को सूरज का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गांव कंसोला लाया गया। पार्थिव शरीर को देखकर माता पुष्पा देवी बेहोश हो गईं। किसी तरह परिजन उन्हें होश में लाए। सूरज के पार्थिव शरीर को पैतृक घाट मींग गदेरे स्थित पिंडर नदी के तट पर लाया गया। जहां पर 20 गढ़वाल ग्रेनेडियर रुद्रप्रयाग से मेजर सुरेश की अगुवाई में गढ़वाल स्काउट जोशीमठ के 15 जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ रीत चढ़ाकर अंतिम सलामी के साथ विदाई दी। उनके बड़े भाई पंकज ने चिता को मुखाग्नि दी।