Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 11:55 am IST


मसूरी के रेस्टोरेंट में पर्यटकों का हंगामा, फ्री में खाना चाहते थे 'खाना'


गांधी चौक पर एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां पर्यटकों ने रेस्टोरेंट्स स्टाफ के साथ अभद्रता की. खाना खाने के बाद पर्यटकों ने बिल देने में भी आनाकानी की. जब रेस्टोरेंट्स स्वामी ने इसे लेकर बात की तो उसके साथ ही उन्होंने गाली गलौज की.रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि एक ही परिवार के करीब 10 से 12 लोग उनके रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिये आये थे. खाना खाने से पहले ही वे लोग लगातार रेस्टोरेंट स्टाफ से अभद्रता कर रहे थे. साथ ही खाना खाते हुए गंदगी भी फैला रहे थे. बाद में वे बिल देने में आनाकानी करने लगे. इस दौरान उनसे से एक महिला ने रेस्टोरेंट्स स्वामी से अभद्रता की. जिस पर रेस्टोरेंट स्वामी भी भड़क गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. वहीं, हो हल्ला होता देख रेस्टोरेंट पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मामले को बढ़ता देख मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों पक्षों को मसूरी गांधी चौकी ले जाया गया. जहां पर दोनों पक्षों के बीच में काफी जद्दोजहद के बाद समझौता हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफीनामा लिखकर आपसी समझौता किया.