रुद्रप्रयाग: नगर के उदयपुर वार्ड निवासी लिपाक्षी कुंवर सोमवार को सुरक्षित स्वदेश लौट गई है। लिपाक्षी यूक्रेन में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बीते 26 फरवरी को लिपाक्षी रोमानिया पहुंच गई थी जहां से रविवार देर रात फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई। करीब सात घण्टे की फ्लाइट के बाद सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली पहुंची। जहां से वॉल्वो बस में सवार होकर दोपहर डेढ़ बजे देहरादून पहुंची। वहीं लिपाक्षी के देहरादून पहुंचने की सूचना पर माता सुधा देवी व पिता देवेंद्र सिंह कुंवर बेटी को मिलने की उत्सुकता में आईएसबीटी पहुंचे। जहां पर बेटी की सकुशल घर वापसी पर उनके माता पिता, छोटा भाई, नानी व मौसी भावुक हो गए। बेटी के स्वदेश लौटने पर ईष्ट मित्रों के साथ शासन एवं प्रशासन का आभार जताया।