Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 1:00 pm IST


बागेश्वर दौरे पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा , सरकार और पुलिस को बताया विफल


बागेश्वर: पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बागेश्वर में बढ़ते स्मैक के प्रचलन पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा सत्ता और पुलिस तंत्र स्मैक को रोकने की बजाय बढ़ाने का काम कर रही है. युवाओं की बर्बाद हो रही जिंदगी को बचाने के लिए ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं.बागेश्वर दौरे पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कांग्रेस ने हिमालयी राज्य को स्पेशल पैकेज देने के लिए काम किया है. बीजेपी ने देने की जगह उल्टा लेने का काम किया है. पिछले आठ सालो में देश को गर्त में ले जाने का काम किया है. टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन और ऋषिकेश रेल लाइन का काम भी कांग्रेस ने किया. 8 साल से पिथौरागढ़ की हवाई सेवा केवल चुनावी मुद्दा बनी है.वहीं, टम्टा ने कहा मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर उत्तराखंड के युवाओं का रोजगार खत्म करने का काम किया है.