दिल्ली: चोरी की
खबरें आए दिन सुनने को मिलती है, लेकिन औरत की वेश-भूषा में चोरी करते कम ही देखा
जाता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सुनने में आ रहा है। जहां कुछ लोग कई दिनों से
मदद मांगने के बहाने चोरी और लूटपाट को अंजाम दे रहे थे।
संजय
कुमार सैन,
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया
कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एक
कॉम्बिंग ऑपरेशन को चलाया
जा रहा था। जिसके बाद पुलिस को 11 जून की रात को कुछ हलचल देखने को मिली थी।
उन्होंने बताया कि सरेंडर करने को कहने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसके
बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से एक फरार हो गया है। जिस
क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहां से अन्य 25 लोगों को भी हिरासत
में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।