अपनी भाभी के साथ मारपीट करने पर एक आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजस्व उप निरीक्षक दिनेश प्रसाद काला व हरि किशन ने बताया कि जाखणीधार ब्लॉक के भैसोली तल्ली गांव निवासी महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कुशलानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आरोपी युवक कुशलांनद को अंजनीसैंण के कैथोली गांव के समीप गिरफ्तार किया गया। उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।