पौड़ी-दुनाऊ क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण इन दिनों भालू के आतंक से व्याप्त हैं। आबादी क्षेत्र में विचरण करने से स्थानीय लोंग दहशत में हैं। भालू के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने डीएफओ पौड़ी, पोखड़ा रेंज अधिकारी को पत्र भेज कर सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। विकासखंड बीरोंखाल के दुनाऊ क्षेत्र के दर्जनों गांव भालू के आतंक से भयभीत हैं। महिलाएं जंगल से पशुओं के लिए चारापत्ती लाने में कतरा रही हैं। बाड़ाडांडा जिला पंचायत सदस्यसरिता देवी ने बताया कि भालू कांडा, घोडपाला तल्ला, मल्ला, तलाई, गोदिया, लंगूरबूगी, सिमड़ी, मरखोला, बाडियूं, चैनपुर, बाड़ा, पिपलासैंण आदि गांवों में बखौफ घूमते देखा जा सकता हैं।