Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 10:47 am IST


उत्तराखंड: 42 धर्म स्थलों से पुलिस ने उतरवाए लाउड स्पीकर, 150 को नोटिस


मंगलौर/ झबरेड़ा : कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को उतरवाना शुरू कर दिया है। मंगलौर और झबरेड़ा में पहले दिन 42 धर्म स्थलों से लाउड स्पीकर सेट उतारे गए। इसके अलावा 150 से अधिक धर्मस्थल प्रबंधन समितियों को नोटिस जारी किए गए।इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कोतवाली क्षेत्र में 30 से अधिक धर्म स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए गए हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया है। नगर क्षेत्र में शहर चौकी को लाउडस्पीकर उतरवाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि 150 से अधिक धर्मस्थल समितियों को स्वयं लाउड स्पीकर उतारने के नोटिस दिए गए हैं। लाउड स्पीकर सेट चलाना है तो ध्वनि नियंत्रण यंत्र लगाकर उसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट या डीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है। उधर, झबरेड़ा के थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि कस्बे में मंगलवार को 12 से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर सेट उतरवाए गए।