बागेश्वर-प्राधिकरण हटाओ मोर्चा ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय निरस्त करने की मांग उठाई है। मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने प्राधिकरण को स्थगित कर अपनी भूल सुधारने की कोशिश की है लेकिन यह निर्णय तभी सही ठहराया जाएगा जब पहाड़ों से प्राधिकरण पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने बागेश्वर नगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए लागू की गई महायोजना को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की।