एक्टर आशीष शर्मा काफी लंबे समय बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, आशीष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘हिंदुत्व’ का पोस्टर जारी कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि आशीष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘हिंदुत्व’ 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आशीष कभी एक नए किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को राजदान ने डायरेक्ट किया है साथ लिखा भी है।
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। फिल्म में आशीष और सोनारिका के साथ-साथ अंकित राज, भजन सम्राट, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव, मोहम्मद रेजा, अगस्त आनंद और सतीश शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे।