Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 May 2023 11:27 am IST


केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच यात्रियों की संख्या सीमित करने का सुझाव, नोडल अधिकारी ने दिए प्रशासन को निर्देश


उत्तराखंड में बेमौसम बारिश और बर्फबारी का सीधा असर चारधाम यात्रा पर दिखाई दे रहा है. इसके चलते राज्य के चारों धामों में श्रद्धालुओं की यात्रा इससे प्रभावित हो रही है. श्रद्धालुओं को आ रही इसी परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने चारों धामों के लिए नोडल अफसर नामित किए थे जिसके बाद केदारनाथ के नोडल अफसर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने केदारनाथ की व्यवस्थाओं को लेकर मौजूदा हालातों में सीमित यात्रियों की संख्या होने का सुझाव दिया है. यही नहीं नोडल अफसर की तरफ से कुछ दूसरे जरूरी निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए गए.केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है, हेलीकॉप्टर सेवा को संचालित कर पाना मुश्किल हो रहा है और यात्रियों को अधिक संख्या में आगे भेजना भी मुश्किल हो रहा है. लिहाजा राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी के जरिए मौजूदा हालातों के आधार पर ही यात्रा को संचालित करने का निर्णय लिया है. केदारनाथ धर्म के लिए सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को नामित किया है और वह नोडल अफसर बनने के बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा करके स्थितियों का जायजा ले चुके हैं. केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उनकी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए गए हैं जो कि बर्फबारी की स्थिति में बेहद जरूरी भी है.