Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 11:36 am IST

नेशनल

धर्म परिवर्तन को लेकर संघ प्रमुख का बयान


संघ प्रमुख मोहन भागवत  ने कहा है कि शादी जैसी चीज के लिए हिंदू युवाओं का धर्म परिवर्तन करना गलत है. भागवत ने इस बात पर भी जोर दिया कि परिवारवालों को उनके (युवाओं) मन में धर्म के प्रति गर्व पैदा करना चाहिए.

खबर के मुताबिक, मोहन भागवत ने यह बातें उत्तराखंड के हल्द्वानी में कहीं. वहां वह संघ कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित कर रहे थे. संघ प्रमुख ने कार्यक्रम में कहा, 'धर्म परिवर्तन कैसे होते हैं? क्षुद्र स्वार्थ के लिए, शादी के लिए? हिंदू लड़कियां और लड़के दूसरे धर्मों को कैसे अपनाते हैं? जो लोग ऐसा करते हैं वे गलत करते हैं।

भागवत बोले - बच्चों को जवाब देने के लिए शिक्षित होना होगा

RSS प्रमुख ने यह भी कहा कि लोग खुद धर्म से जुड़े सवालों के जवाब ढूंढें, जिससे बच्चे आकर कुछ पूछें तो वे कंफ्यूज ना हों. भागवत ने कहा कि हमें अपने बच्चों को तैयार करना होगा, जिसके लिए खुद चीजें सीखनी-जाननी होंगी. संघ प्रमुख ने लोगों से भारतीय पर्यटन स्थलों पर जाने, घर का बना खाना खाने और पारंपरिक पोशाक पहनने की अपील की.