Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Aug 2022 11:08 am IST


हरिद्वार : गंगा नदी में मिला युवक का शव


बीते 6 दिनों से पथरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक का शव मुख्य गंगा में तलाश रही जल पुलिस को रविवार शाम आखिरकार सफलता मिल ही गई. जल पुलिस की विशेष टीम ने गंगा के गहरे पानी से शव को ढूंढ निकाला. पथरी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया हैबता दें घटना 23 अगस्त की है. गांव शाहपुर निवासी अभिषेक की तीन दोस्तों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंक ( दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद से ही अभिषेक के शव की गंगा में तलाश की जा रही थी. एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम ने गोताखोरों के साथ ड्रोन की मदद से भी शव की तलाश की, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका