उधमसिंह नगर-शहर से गुजरने वाली सवा तीन किमी लंबी लक्ष्मीपुर माइनर को भूमिगत करने की योजना अधर में है। जलभराव से निजात दिलाने के लिए सीएम ने डेढ़ वर्ष पूर्व 22 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी लेकिन डीपीआर न बन पाने के कारण यह काम शुरू नहीं हो पा रहा है। वर्ष 2019 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर की लक्ष्मीपुर माइनर और द्रोण माइनर को कवर करने के लिए 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी लेकिन दोनों के कामों की डीपीआर न बन पाने के कारण टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।