केंद्र और राज्य सरकार पर गवर्नेंस की विफलता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, पेपर लीक, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में सरकार का पुतला दहन किया.
देहरादू में भाजपा के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने देश की जनता से महंगाई कम करने का वादा किया. लेकिन महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से लेकर आज तक समूचा देश महंगाई से त्रस्त है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गवर्नेंस के मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. एक तरफ पेपर लीक और नीट परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मामले हैं. दूसरी तरफ टोल टैक्स, दूध समेत आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. दूध और टोल टैक्स पहले से ही बढ़े हुए थे. लेकिन चुनाव संपन्न होते ही फिर से दाम बढ़ा दिए गए.